मुंबई: सोनी टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हाट सीट पर गुरुवार को आरा की बेटी और बहू रजनी मिश्रा दिखेंगी। ये कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बूखबी जवाब देंगी। अब देखना है कि इनका करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं। रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मुहल्लावासी स्व.राम प्रवेश तिवारी के सुपुत्र हैं, जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं। रजनी मिश्रा के केबीसी सीट पर पहुंचने पर शहरवासी काफी उत्साहित है। 

 रजनी को कभी पढ़-लिखकर देश के बड़े पद पाने की इच्छा थी, लेकिन महज 18 साल की उम्र में शादी करवा देने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया है। मैट्रिक तक खंडवा, मध्य प्रदेश से शिक्षा लेने के बाद एमवी कालेज, बक्सर से इंटर और बीए (मनोविज्ञान) में प्राप्त किया। इसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से एम और बी.एड किया। इस साल सीटेट भी पास कर लिया है। वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है। 

दूसरी बार में मिली सफलता 

दुर्गापुर प्लांट में कार्यरत अपने पति इंजीनियर गोपाल जी तिवारी के साथ रह रही रजनी को एक पुत्र अभिराज तिवारी और पुत्री अविका तिवारी हैं। रजनी पहली बार गत वर्ष जून माह में कोलकाता एडीशन में शामिल हुई थीं। लेकिन इसमें इनका चयन नहीं हुआ। फिर उन्होंने अपनी कमियों को दूर किया। दूसरी बार गत 21 जून को कोलकाता में आडीशन हुआ। दो माह के बाद चयन होने की सूचना आई और मुंबई बुलाया गया।  गत 29 अगस्त को 10 प्रतिभागियों के बीच में बैठने का मौका मिला। इसमें कम समय में सबसे तेज व सबसे सही जवाब देने के कारण तीन राउंड में चौथे स्थान पर चयन हुआ। प्रतिदिन लगभग तीन घंटे तक पढ़ाई की।

गर्व है कि मैं बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हूं 

रजनी ने बताया कि मुझे गौरव है कि मैं बिहार प्रदेश का केबीसी के हाटसीट पर प्रतिनिधित्व करूंगी। विशेषकर बच्चियों की शिक्षा और उनके सपने के प्रति लापरवाह अभिभावकों से दुखी रजनी ने कहा कि मेरे सभी माता-पिता से अपील है कि वे अपनी बच्चियों को खूब पढ़ाएं और उनके सपनों को अवश्य पूरा कराएं। 

प्रोमो में रजनी की प्रशंसा करते दिख रहे हैं बिग बी

आठ सितंबर को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के प्रोमो में अमिताभ बच्चन रजनी के गेम की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। रजनी ने बताया कि अमिताभ बच्चन साहब ने मेरे गेम की काफी प्रशंसा की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...