...जब BDO ने सांसद को पहचानने से कर दिया इंकार, फिर सांसद से लगायी ऐसी क्लास, उत्पाद सिपाही भर्ती में मृत अभ्यर्थी....

Regional News: ..आजकल अफसर अपने आगे किसी को कहां कुछ समझते हैं। चाहे बीडीओ हो, सीओ हो या डीसी-एसपी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सांसद को बीडीओ ने पहचानने के इंकार कर दिया। लेकिन जैसे ही सांसद महोदय का पारा हुआ गर्म तो अधिकारी की बोलती बंद हो गई.

ये वाक्या तब हुआ जब जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड में बीडीओ सुनील कुमार ने लोजपा(आर) सांसद अरुण भारती को पहचानने से इनकार कर दिया।

बीडीओ साहब को जब जमुई सांसद अरुण भारती ने नाम बताया तो वो कहने लगे कि आप कौन? फिर क्या था सांसद अरुण का पारा चढ़ गया और उसके बाद बीडीओ सुनील कुमार की बोलती ही बंद हो गई. जानकारी के मुताबिक जमुई सांसद अरुण भारती गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव में गोविंद कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे थे।

फोन पर बीडीओ और सांसद के बातचीत का अंश

सांसद- हेलो बीडीओ- कौन

सासंद- अरुण भारती बोल रहे हैं, नहीं पहचान रहे हैं..।

बीडीओ- नहीं.. पहचान रहे हैं।

सांसद- सांसद बोल रहे हैं आपके,

बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए।

बीडीओ- हां सर, हां सर। हमको लगा गांव से कोई बोल रहा।

सांसद- गांव का जब आपको बताया गया तो समझ नहीं आया।

बीडीओ- नहीं सर सुनाई नहीं पड़ा, सॉरी सर।

सांसद- ऐसा है आपको पता होगा, आपके ही एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में, वहां उनकी मृत्यु हो गई है।

बीडीओ- हां सर, हां सर मालूम है।

सांसद- प्रशासन में इतनी भी मानवता नहीं है कि एक बार आकर पीड़ित परिवार से मिले।

बीडीओ- जी सर।

सांसद- आपको हम निर्देशित कर रहे हैं, आप आकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे।

बीडीओ- जी सर।

गोविंद कुमार गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र हैं. जिनकी नौकरी को लेकर आयोजित दौड़ में झारखंड के गिरिडीह में मौत हो गई थी. सांसद अरुण भारती और बीडीओ सुनील कुमार के बीच हुई बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Aditya
Aditya  
Related Articles
Next Story