पटना। बिहार में अब नौकरी के रास्ते खुलते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देगी। नयी नियुक्तियों को लेकर भी राज्य सरकार की तरफ लगातार तैयारियां चल रही । इनसब के बीच स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी बड़ी संख्या में अब विज्ञापन जारी होंगे। बिहार में कई विभागों में वैकेंसी पहले से ही निकाली गई है।

इसके अलावा कई विभाग नई वैकेंसी निकालने की तैयारी कर रही है. शिक्षा विभाग में जल्द ही बडे पैमाने पर विज्ञापन जारी हो सकते हैं। जल्द ही प्लस टू विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों, कंप्यूटर शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के कुल 54 हजार 703 पद सृजन करने की तैयारी की जा रही है. इन पदों को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी से मिल सकती है.

कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर नियोजन की कवायद शुरू हो जाएगी. वहीं, बिहार के सभी 9360 प्लस टू स्कूलों में प्रति विद्यालय तीन प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. सहायकों की नियुक्ति भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषय के लिए होगी. इस तरह राज्य के सभी प्लस टू स्कूलों में कुल 28 हजार 80 पद के सृजन की तैयारी की गई है. इसके साथ ही सभी प्लस टू सरकारी स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...