बिहार चुनाव 2025 : एनडीए की सरकार तय…बीजेपी-जेडीयू में कौन बनेगा सबसे बड़ी पार्टी? जानिए ताजा रुझान
Bihar Elections 2025: NDA government certain... Who will emerge as the largest party between BJP and JDU? Find out the latest trends.

Bihar Election Result 2025 में शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए बड़ी बढ़त बनाए हुए है और कुल 152 सीटों पर आगे चल रहा है। दूसरी ओर, विपक्षी महागठबंधन 75 सीटों पर ही बढ़त हासिल कर पाया है। शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि भाजपा और जेडीयू एक बार फिर सत्ता में वापसी की मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।
पार्टी-वार रुझानों की बात करें तो, भाजपा 78 सीटों पर आगे है, जबकि जनता दल यूनाइटेड 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 7 सीटों, और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) 1 सीट पर आगे है। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में जेडीयू 64, भाजपा 64, और आरजेडी 34 सीटों पर आगे चल रही है। लोजपा (रामविलास) को 15, कांग्रेस को 11, हमस को 4, CPI(ML) को 2, जबकि अन्य व निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है। कुल 192 सीटों के रुझान उपलब्ध हो चुके हैं।
वैशाली की राघोपुर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले राउंड में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 4,463 वोट, जबकि भाजपा के सतीश राय को 3,570 वोट मिले हैं। यहां तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे चल रहे हैं।
रुझानों के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि मुकाबला कड़ा होने के बावजूद कई सीटों पर महागठबंधन आगे है और अगले कुछ घंटों में तस्वीर बदल सकती है। वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि रुझानों से साफ है कि एनडीए जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा है।








