बिहार चुनाव 2025 : रांची से बिहार जाने वालों के लिए बुरी खबर…ट्रेन टिकट Regret और फ्लाइट फेयर तक बढ़ा…क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Bihar Elections 2025: Bad news for those traveling from Ranchi to Bihar...Train ticket regret and flight fare increased...Click to read the full story

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण से ठीक पहले रांची से बिहार यात्रा करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले हजारों प्रवासी मतदाता अपने घर लौटने की तैयारी में हैं। लेकिन ट्रेनों और फ्लाइट्स में भारी भीड़ के कारण टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।

रेलवे के मुताबिक, 18626 हटिया–पूर्णियाकोर्ट एक्सप्रेस में 5 नवंबर को Sleeper Class में कोई सीट उपलब्ध नहीं है, जबकि 3 और 4 नवंबर को सभी क्लासों में लंबी वेटिंग चल रही है। 15027 मौर्या एक्सप्रेस और 18622 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस की स्थिति भी ऐसी ही है। हालांकि, 22350 वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी कुछ सीटें बाकी हैं। वहीं, 18624 हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस में भी लगातार वेटिंग बनी हुई है।

फ्लाइट यात्रियों की परेशानी भी कम नहीं है। 5 नवंबर को रांची–पटना फ्लाइट किराया ₹10,000 तक पहुंच गया है, जो सामान्य दिनों में ₹2,500–₹3,000 के बीच रहता है।

बसों और टैक्सियों की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। चुनावी कार्यों के लिए वाहनों के जब्त होने की आशंका के चलते कई ऑपरेटर टिकट बुकिंग से बच रहे हैं। बस चालक संघ के महासचिव राणा बजरंगी ने बताया कि अभी तक झारखंड की बसों को रोका नहीं गया है, लेकिन आशंका बनी हुई है।

वहीं, झारखंड टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरदीप सहाय ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान झारखंड की गाड़ियों को इलेक्शन ड्यूटी में रोक लिया जाता है, इसलिए कई टैक्सी ड्राइवर बिहार जाने से कतरा रहे हैं।

कई यात्रियों ने भी अपनी परेशानी जताई। रांची निवासी अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने टैक्सी बुक करने की कोशिश की, लेकिन कोई ड्राइवर तैयार नहीं हुआ। ऐसे में अब ट्रेन ही एकमात्र विकल्प बचा है।

Related Articles