Bihar Election Counting live: बिहार में NDA की सुनामी, 200 सीटों पर बढ़त, महागठबंधन की निकली हवा, तेजस्वी भी पीछे
Bihar Election Counting Live: NDA Tsunami in Bihar, Leading on 200 Seats, Grand Alliance Fails, Tejashwi Also Trailing

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके रुझान भी आने लगे हैं. बिहार के 243 विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जहां सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्र की गिनती शुरू हुई. इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के मतों की गिनती की जा रही है. बिहार की जनता ने किस पर भरोसा जताया है. कुछ ही देर बाद यह स्थिति साफ होने लगेगी









