Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार के न्‍यायालयों में बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकते है आवेदन...

बिहार: राज्‍य के जिला न्‍यायालयों में क्‍लर्क, स्‍टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और अर्दली के 7692 पदों के लिए सूचना प्रकाशित हो गई है। इन पदों के लिए 20 सितंबर से आनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बिहार के न्‍यायालयों में लंबे समय के बाद इतने अधिक पदों पर नियुक्‍त‍ि प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कहा था कि राज्‍य में 20 लाख नौकरियां और रोजगार सृजित करने की कोशिश सरकार करेगी।

पटना के जिला जज कार्यालय से होगी प्रक्रिया

बिहार के सिविल कोर्ट में इन पदों पर नियुक्‍त‍ियां केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्‍त‍ि समिति के जरिए होंगी। पटना के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश को इस समिति का संयोजक बनाया गया है। उनके कार्यालय से भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

क्‍लर्क पद के लिए सबसे अधिक रिक्‍त‍ियां

क्‍लर्क पद के लिए सबसे अधिक 3325 रिक्‍त‍ियां हैं। इसके बाद स्‍टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक के लिए 1132 और चपरासी/अर्दली के 1673 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक चाहें तो सभी चार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्‍हें हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

20 अक्‍टूबर त‍क लिए जाएंगे आवेदन

इन पदों के लिए फिलहाल संक्षिप्‍त सूचना प्रकाशित की गई है। विस्‍तृृत विज्ञापन 16 सितंबर या उससे पहले प्रकाशित होने की उम्‍मीद है। इसके बाद इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्‍क आदि विषयों के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। इस विषय में अपडेट जानकारी के लिए आप hpbl.in के साथ बने रहें।

एक से दो दिनों में निकलेगा विस्‍तृत विज्ञापन

इन पदों के लिए 20 सितंबर से 20 अक्‍टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन के लिए विस्‍तृत दिशानिर्देश पटना जिला न्‍यायालय की वेबसाइट (https://districts.ecourts.gov.in/patna) पर दो से तीन दिनों में अपलोड किए जाने की उम्‍मीद है। इस संबंध में अपडेट रहने के लिए आप सीधे नियुक्‍त‍ियों से संबंधित वेबपेज को भी चेक करते रह सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story