Bihar Cabinet : नीतीश मंत्रिमंडल के ये है नए मंत्री, देखिए लिस्ट

पटना : राजभवन में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्‍तार के दौरानन कुछ अलग देखने को मिला. गठबंधन में एकता का संदेश देने की कोशिशों के तहत जेडीयू, राजद और कांग्रेस के विधायकों ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली. एक साथ 5-5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जीतन राम मांझी की पार्टी के विधायक को भी मंत्री बनया गया है.

पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली।

दूसरी बार में लेसी सिंह समेत 5 विधायकों ने ली शपथ

अब तक इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

  • विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
  • विजेंद्र यादव-जेडीयू
  • आलोक मेहता-राजद
  • तेज प्रताप यादव- राजद
  • आफाक आलम-कांग्रेस
  • अशोक चौधरी-जेडीयू
  • श्रवण कुमार-जेडीयू
  • लेसी सिंह -जेडीयू
  • सुरेंद्र यादव-राजद
  • रामानंद यादव-राजद
  • जमां खान-जेडीयू
  • मदन साहनी-जेडीयू
  • संजय झा-जेडीयू
  • ललित यादव-राजद
  • संतोष मांझी- हम

Related Articles