10th Board Exam Updates: बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया है। 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच 10वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 साल में सबसे बेहतर आया है। राज्य में कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 2019 में यह रिजल्ट 80.73 फीसदी था। पिछले साल 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

इस बार का पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद सबसे अधिक है। शिवांकर इस साल के टॉपर हैं। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं। कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हो गए हैं। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 है जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुई हैं। बात करें इस साल के पासिंग प्रतिशत की तो पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

यहां देखें परीक्षार्थी अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। वेबसाइट थोड़ी स्लो हो सकती है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BIHAR10 उसके बाद स्पेस देकर रोल-नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

इस तरह से मिलेगा आपको अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2024‘ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट पर जाएं।
स्टेप 4: बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...