Bigg Boss 19 में तगड़ा ट्विस्ट! जिस एक्ट्रेस ने किया था शो से इंकार, अब करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री – एक्स बॉयफ्रेंड भी होगा घर में?

Bigg Boss 19 Update: एंटरटेनमेंट और ड्रामे से भरपूर सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो “बिग बॉस 19” एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के मेकर्स पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं और अब कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं।
हाल ही में शो के प्रोमो की शूटिंग पूरी की गई है और जल्द ही इसका धमाकेदार टीज़र दर्शकों के सामने होगा। मगर उससे भी बड़ा सरप्राइज़ है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री – और वो भी टीवी की फेमस हसीना जन्नत जुबैर की!
मेकर्स ने दोबारा किया अप्रोच
पहले खबरें आई थीं कि जन्नत जुबैर ने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया है। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स ने उनसे दोबारा बातचीत की है और वो वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री कर सकती हैं।Bigg Boss 19
दिलचस्प बात ये है कि अगर जन्नत शो में आती हैं, तो उनके रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड मिस्टर फैसु पहले से ही घर के अंदर मौजूद होंगे!
मिस्टर फैसु की एंट्री लगभग पक्की
सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसु लगभग कंफर्म कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने खुद इस पर पूरी मुहर नहीं लगाई है। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे कि उनकी मां चाहती हैं कि वो बिग बॉस जैसे शो में हिस्सा न लें।
इन सेलेब्स के नाम भी चर्चा में
बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं –
श्रीराम चंद्रा
भाविका शर्मा
अपूर्वा मुखीजा
धनश्री वर्मा
इस बार शो की थीम भी डबल धमाकेदार होगी। एक तरफ “रीवाइंड” थीम, जो पुराने झगड़ों और विवादों को नए तरीके से दिखाएगी। दूसरी तरफ “पॉलिटिकल” थीम, जो खेल को और तीखा और तिकड़मी बनाएगी।Bigg Boss 19
क्या होगा जब आमने-सामने होंगे एक्स?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है – क्या बिग बॉस के घर में फिर आमने-सामने होंगे जन्नत और फैसु? क्या यह महज इत्तेफाक है या मेकर्स का मास्टर प्लान?
जल्द खुलेंगे सारे पत्ते… बने रहिए अपडेट के लिए हमारे साथ www.hpbl.co.in पर….