मंईया सम्मान की राशि को लेकर आया बड़ा अपडेट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानिये क्या है पूरा मामला

Big update regarding the amount of Maniya Samman, state government issued notification, know what is the whole matter

रांची । मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मंईयां सम्मान के लाभुकों को 25 सौ रुपये की राशि का ट्रांसफर नहीं करेंगे। दरअसल इसकी वजह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन होना है। हालांकि कब राशि वितरित होगी, इसे लेकर नयी तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है।

 

जानकारी के मुताबिक विभाग की तरफ से जल्द ही अगली तारीख की घोषणा होगी। नये साल के पहले सप्ताह में ये कार्यक्रम आयोजित की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रीय शोक के ऐलान की वजह से शासकीय कार्यक्रमों में पाबंदी लागू हो गयी है।

 

इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय शोक या सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाएगा। सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में लगा राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा। मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का कार्यक्रम नामकुम के खोजा टोली में होने वाला था। तकरीबन 56 लाख महिलाओं के खाते में बढ़ी हुई राशि का ट्रांसफर होना था।

 

हालांकि विभाग की तरफ से पहले ही कई लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई राशि भेजी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग ने योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण के लिए 5,225 करोड़ रुपये विभिन्न जिलों को आवंटित कर चुका है। राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक योजना के 55.60 लाख लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरण पूरा करने का निर्देश दिया था। हालांकि फिलहाल इस पर रोक लग गयी है।

Related Articles