झारखंड मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक में बड़ा अपडेट, मेराल प्रखंड का पता निकला फर्जी, जांच में आ रहे कई पेंच…

Big update in Jharkhand matriculation exam paper leak, address of Meral block turned out to be fake, many complications are coming in the investigation...

JAC Paper Leak Update: मैट्रिक के पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच उलझती जा रही है। पेपर लीक मामले में जिस एड्रेस के आधार पर मामले का खुलासा होने की उम्मीद थी, जांच में वो पता फर्जी निकली है। मैट्रिक के साइंस और हिंदी का पेपर लीक होने के बाद सबसे ज्यादा हलचल गढ़वा में है।

जानकारी के मुताबिक लीक करने वाले व्यक्ति ने मेराल प्रखंड का पता दिया था, लेकिन वो पता फर्जी निकला। अब खबर ये आ रही है कि गोपीनाथ सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में कोडरमा जिला से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शुरुआती जांच में 8 से 10 छात्रों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिनसे अलग-अलग पूछताछ की गई। हालांकि इसमें स्टूडेंट सिर्फ मोहरा ही हो सकते हैं। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई और हो सकता है।

इससेप पहले जब परीक्षा केंद्र पर चेकिंग की गई तो तीन छात्रों के पास लीक प्रश्नों के उत्तर पाए गए थे। जिसके बाद से दर्जन भर परीक्षार्थियों से अब तक पूछताछ हो चुकी है। प्रश्न पत्र उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से मिला था।

आपको बता दें कि गोपीनाथ सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र के सीएस (सेंटर सुपरिंटेंडेंट) ने प्रशासन को सूचना दी कि फ्रिस्किंग के दौरान तीन छात्रों से नकल मिली। जब शिक्षकों ने नकल वाली इन चिट्स को देखा तो पाया कि इसमें खासतौर पर उन्हीं सवालों के उत्तर लिखे थे जो पेपर में पूछे गए हैं।

सीएस और मजिस्ट्रेट को इस पर संदेह हुआ, तो उन्होंने तीनों छात्रों से अलग-अलग पूछताछ की. जांच में यह खुलासा हुआ कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्न पत्र पहले से ही उपलब्ध करा दिया गया था।

छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर को चीटशीट के रूप में लिख लिया था और परीक्षा केंद्र में लाने की कोशिश की थी, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें प्रवेश से पहले ही पकड़ लिया। इस पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त (डीसी) को दी गई, जिन्होंने जांच टीम का गठन करने का आदेश दिया।

Related Articles