बड़ा ट्रेन हादसा: एक ही परिवार के चार लोग आये ट्रेन की चपेट में, तीन लोगों की मौके पर ही गयी जान, एक ही हालत बेहद नाजुक

Major train accident: Four members of a family were hit by a train, three died on the spot, one was in critical condition.

Train Accident : एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। ट्रेन हादसे में एक ही परिवार के चार लोग कट गये। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा बिहार की राजधानी पटना की है, जहां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आए 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक को चिंताजनक हालत में पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है।

 

घटना बाढ़ अनुमंडल के पंडारक स्टेशन के निकट मेकरा ममरखा गांव की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार, पंडारक स्टेशन पर आज (शुक्रवार) शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। सभी लोग एक ही परिवार के बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि भी नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र टाड़ापर के रहने वाले हैं।

 

पीड़ित लोग अपने परिचित के यहां तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में टाड़ापर गांव निवासी रविंद्र मांझी के 24 वर्षीय पुत्र जीतू मांझी, जवाहर मांझी के 25 वर्षीय पुत्र नागो मांझी और स्व. सौदागर मांझी के 60 वर्षीय पुत्र रीतलाल मांझी शामिल हैं। ये तीनों शाम के समय पंडारक स्टेशन के पास पटरी पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

 

हादसा इतना विभत्स था कि तीनों की पहचान करना भी मुश्किल हो पा रही थी। जगलाल मांझी भी ट्रेन हादसे में गभीर रुप से घायल हैं, उनके हाथ और पैर कट गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट चुकी है।

Related Articles