बड़ा आतंकी हमला: पैसेंजर वैन में आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 50 से ज्यादा लोगों की गयी जान, कई घायल

Big terrorist attack: Terrorists fired indiscriminately in a passenger van, more than 50 people died, many injured.

Terrorist Attack: एक बड़े आतंकी हमले की खबर आ रही है। हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके को सिक्युरिटी फोर्सेस ने घेर लिया है। कई लोग अभी भी घायल हैं। घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की है। जहां आतंकी हमले की ये घटना हुई। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है. हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

 

 

इस हमले में 50 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है।

 

कुर्रम कबायली जिले में हुए इस हमले में मरने वालों में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।बता दें कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबाइली इलाके में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र शिया और सुन्नी समुदाय के मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

 

 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक संयुक्त चेक पोस्ट पर आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चेक पोस्ट में टक्कर मार दी। इस दौरान छह हमलावर भी मारे गए।सेना ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इसके पीछे कौन थे, लेकिन एक इस्लामी समूह हाफिज गुल बहादुर ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

 

 

यह हमला बलूचिस्तान विद्रोहियों के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान को मंजूरी देने के बाद हुआ है। यह निर्णय संघीय शीर्ष समिति द्वारा लिया गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें संघीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया था।

Related Articles