चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, तीन बंकर किए ध्वस्त, एक IED भी किया निष्क्रिय

चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के तीन बंकर को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। साथ ही बंकर से नक्सलियों के सामानों को भी जब्त करने में सफलता मिली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया है।

नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आइइडी बम बरामद कर डिफ्यूज किया गया है।

Related Articles