बांग्लादेश की सियासत में बड़ा संकेत! खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे एस जयशंकर, रिश्तों में नरमी की आहट?

नई दिल्ली/ढाका।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर एक अहम राजनीतिक संदेश सामने आया है। तमाम तल्खियों और तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर उनके जनाजे में शामिल होंगे। विदेश मंत्री 31 दिसंबर को ढाका रवाना होंगे।
भारत सरकार का यह फैसला कूटनीतिक हलकों में बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसे पड़ोसी देश के साथ रिश्तों में संतुलन और संवेदनशीलता का संकेत माना जा रहा है। 80 वर्ष की आयु में खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं।
भारत सरकार का आधिकारिक प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए वह 31 दिसंबर को ढाका पहुंचेंगे। मंत्रालय ने इसे दोनों देशों के बीच पारस्परिक सम्मान और कूटनीतिक परंपरा का हिस्सा बताया है।
पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के समस्त जनमानस के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।”
इलाज के बाद मई में लौटी थीं देश
खालिदा जिया इस साल मई महीने में ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद बांग्लादेश लौटी थीं। इससे पहले जनवरी में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि शेख हसीना सरकार के दौरान उनके विदेश जाने के अनुरोध को करीब 18 बार खारिज किया गया था।
बीएनपी ने घोषित किया सात दिन का शोक
बीएनपी ने अपनी अध्यक्ष के निधन के बाद सात दिन के आधिकारिक शोक का एलान किया है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, ढाका स्थित गुलशन कार्यालय और सभी जिला कार्यालयों में शोक पुस्तिकाएं रखी गई हैं, जहां पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भी खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने देश में तीन दिन के राजकीय शोक और जनाजे के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।
यूनुस ने अपने संदेश में कहा कि शोक अवधि के दौरान पूरे देश में अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।



















