चैनपुर में बड़ा खुलासा…मंत्री जी का चापाकल फेल, शिलापट्ट लगा पर पानी नहीं, आखिर क्यों?
Big revelation in Chainpur: Minister's hand pump fails, plaque installed but no water, why?

कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां मंत्री जमा खान के फंड से लगाए जाने वाले चापाकल का कोई अता-पता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत एक लाख रुपये की निकासी हो चुकी है, लेकिन आज तक चापाकल लगाया नहीं गया।
मामला चैनपुर प्रखंड के उदयरामपुर गांव के सिवाना इलाके का है। यहां मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत डीप बोरिंग की गई थी और शिलापट्ट (बोर्ड) भी लगा दिया गया था। लेकिन पानी निकालने के लिए चापाकल आज तक नहीं लगाया गया।
ग्रामीण चौधरी सिंह और बिपतु राय ने बताया कि “यहां सिर्फ बोर्ड लगाकर सरकारी पैसे की निकासी कर ली गई। लेकिन लोगों को अब तक एक बूंद पानी भी नहीं मिला।” यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र में आता है, जहां मार्च से अप्रैल के बीच पानी की भारी किल्लत रहती है। ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर पानी लाने जाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर चापाकल गांव या सड़क किनारे लगाया जाता, तो लोगों और राहगीरों दोनों को राहत मिलती। लेकिन यह योजना अब सिर्फ ‘बोर्ड टू बोरिंग’ बनकर रह गई है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चैनपुर विधानसभा में सरकारी योजनाएं सिर्फ बोर्ड और पोस्टर तक सीमित रह गई हैं? क्या प्रशासन इस एक लाख रुपये के चापाकल घोटाले की जांच करेगा या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?









