बड़ा फेरबदल : IAS मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की कमान…बने नए अध्यक्ष
Big reshuffle: IAS Manish Ranjan takes command of Jharkhand Staff Selection Commission...becomes new chairman

RANCHI: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को नियुक्त किया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है
जिसमें मनीष रंजन 2002 बैच के झारखंड कैडर आईएएस अधिकारी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
उसके पहले मनीष रंजन श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची में निदेशक के पद पर पदस्थापित है. उसके साथी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.