बड़ी राहत: LPG सिलेंडर के बाद अब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ? जानिए कब हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली: महंगाई से लोग परेशान हैं, अगले 10 महीने में लोकसभा से लेकर आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में जनता को राहत देने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. पिछले दिनों अचानक एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी गई. अब जनता पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की उम्मीद लगाई बैठी है।

हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर सरकार ने कोई संकेत नहीं दिया है. लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के करीब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है।

फेस्टिव सीजन के दौरान हो सकता है ऐलान

दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उसके बाद अगले साल लोकसभा का चुनाव भी है. ऐसे में सरकार को आशंका है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती का ऐलान हो सकता है।

ब्रोकरेज फर्म की मानें तो सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती कर सकती है. हालांकि, इससे सरकार खजाने पर बोझ बढ़ना तय है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें करीब 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है. इसकी वजह रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे. फिलहाल कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है।

धनतेरस के दिन बड़ी घटना: स्कूली बच्चे का बस से उतारकर अपहरण, स्कूल जाने के दौरान किडनैपिंग से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles

close