बड़ा दर्दनाक हादसा: एक साथ तीन लड़कियाों की गयी जान, एक की हालत गंभीर, पुलिस कर रही मामले की जांच

Big Accident : दिवाली और छठ की खुशियों के बीच एक बड़ी घटना ने सभी को झकझोर दिया है। एक हादसे में तीन लड़कियों की मौत हो गयी। घटना बिहार के अररिया जिले की बतायी जा रही है। जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में बकरा नदी में मिट्टी लाने गई चार बच्चियों में से तीन की डूबकर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में बच्चियां मिट्टी लाने के लिए बकरा नदी गई थीं। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से एक बच्ची नदी में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन बच्चियां भी गहरे पानी में चली गईं। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने का प्रयास किया, तब तक तीन बच्चियों की मौत हो चुकी थी, जबकि चौथी बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल, अररिया में भर्ती कराया गया है।
बच्चियों की पहचान इस्लाम की 10 वर्षीय पुत्री सुहानी, मंजर आलम की 10 वर्षीय पुत्री खुशनुमा और अब्दुर रकीब की 12 वर्षीय पुत्री शायिका के रूप में की गई है। वहीं, चौथी बच्ची जो किसी तरह बच गई, उसका इलाज जारी है। सभी बच्चियां 10 से 12 वर्ष की उम्र की थीं और दिवाली की तैयारियों में मदद करने के लिए मिट्टी लाने गई थीं।
जानिये कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के अनुसार, तारण गांव के वार्ड नंबर 12 की ये बच्चियां सुबह करीब 11 बजे मिट्टी लेने बकरा नदी के किनारे गई थीं। नदी के एक हिस्से में गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण उनमें से एक बच्ची फिसल गई। उसे बचाने के चक्कर में बाकी तीन भी पानी में उतर गईं और डूबने लगीं। ग्रामीणों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है। जोकीहाट थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।“पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।” – जोकीहाट थाना पुलिस