बड़ी खबर! लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 महीने तक दिन में नहीं मिलेगी कोई फ्लाइट, जानिए Details

बड़ी खबर! लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 महीने तक दिन में नहीं मिलेगी कोई फ्लाइट, जानिए Details

लखनऊ एयरपोर्ट से होकर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें! 3 महीने के लिए लखनऊ के चौधरी चरण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिन के समय बंद रहेगी सभी फ्लाइट। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस वजह से करीब 1088 फ्लाइट पर असर पड़ने वाला है, जिसकी वजह से लगभग 1 लाख 84 हजार यात्रियों को परेशानी होने की आशंका जतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर कई तरह के विकास कार्य होने वाले हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे 09/27 पर रिकार्पेटिंग (Recarpeting) का काम किया जाएगा। इस दौरान कई अन्य निर्माण और विकास कार्यों को भी पूरा कर लिया जाएगा, जिस वजह से विमान सेवाओं के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।

कब से कब तक बंद

जानकारी के अनुसार रनवे की रिकार्पेटिंग का काम 1 मार्च से 15 जुलाई 2025 तक सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक किया जाएगा। इस समय के दौरान यानी पूरे दिन लखनऊ एयरपोर्ट से किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं किया जाएगा। इस दौरान 2,744 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े बिटुमिनस रनवे, 2,744 मीटर का एक नया पूर्ण-लंबाई वाला समानांतर टैक्सीवे आदि का निर्माण भी किया जाएगा।

बताया जाता है कि इससे लैडिंग या टेक ऑफ के समय विमान तेज रफ्तार के साथ प्रवेश या निकास में सक्षम हो सकेगी। इसके साथ ही इस समय में एक अतिरिक्त टैक्सीवे P9 का भी निर्माण किया जाएगा। इससे पहले साल 2018 में लखनऊ एयरपोर्ट पर रिकार्पेटिंग का काम किया गया था।

एयरपोर्ट के अधिकारियों का दावा है कि इस वजह से विमान सेवाओं पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिकार्पेटिंग के इस कार्य की वजह से दिन में 132 उड़ान ही संभव हो सकेगी, जबकि सामान्य दिनों में लखनऊ एयरपोर्ट से होकर 140 विमानें आवाजाही करती है। पिछले लंबे समय से ही वर्तमान रनवे का विकास और विस्तार करने की योजना बनायी जा रही है। बता दें, चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन अदानी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) करती है।

अगर आप लखनऊ एयरपोर्ट से होकर 1 मार्च से 15 जुलाई के बीच यातायात करने वाले हैं, तो सुबह 10 बजे से पहले अथवा शाम को 6 बजे के बाद ही अपनी फ्लाइट बुक करें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Afghanistan में आत्मघाती धमाके में पांच की मौत; पाकिस्तानी सेना ने मार गिराए टीटीपी के 5 आतंकवादी

Related Articles