बड़ी खबर : अनफिट पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त, डीजीपी के निर्देश पर तैयार हो रही है पुलिसकर्मियों की कुंडली, जबरन किये जायेंगे रिटायर

Police Department News: पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेस काफी जरूरी है। चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त रहना बेहद जरूरी है। लेकिन पुलिसकर्मी के हाल के दिनों में फिटनेस काफी खराब हो गयी है। लटकते तोंद, बीमार और लापरवाह पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस महकमे की काफी किरकिरी होती है।
डीजीपी सख्ती के मूड में
अब पुलिस विभाग में अनफिट पुलिसकर्मियों की कुंडली तैयार हो रही है। बिहार में इसकी शुरुआत हो रही है। खुद बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि अनफिट पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जाएगा।
पुलिस के फिटनेस को लेकर कहा कि यह प्रावधान पहले से है। पुलिसकर्मियों के काम की समीक्षा की जाएगी। जांच के बाद काम करने में जो सक्षम नहीं होंगे, उन्हें रिटायरमेंट देकर पेंशन दिया जाएगा।
ये पुलिसकर्मी किये जायेंगे रिटायर
बिहार पुलिस ने 50 साल से ज्यादा उम्र के फिसड्डी और काम के लायक नहीं रह गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेगी। इसका निर्णय ले लिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी, एसपी और रेल पुलिस जैसी पुलिस यूनिटों के एसपी को इस संबंध में एक निर्देश भेजकर लिस्ट मांगी है।
जांच के बाद 31 मार्च तक रिटायर किया जा सकता है। आदेश के दायरे में गंभीर बीमारियों की वजह से ड्यूटी नहीं कर पा रहे पुलिस वाले भी आएंगे। सिपाही से लेकर डीएसपी रैंक के अफसर तक की लिस्ट बनने जा रही है।
साथ ही गाड़ी पर पुलिस, प्रेस समेत विशेष पहचान लिखी हुई गाड़ियों की जांच होगी।डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि गाड़ियों पर विशेष पहचान लगा कर ड्रग्स, शराब सप्लाई समेत अन्य प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए सख्ती से नियम को लागू कराया जाएगा।