बड़ी खबर : सरायकेला में जवानों के साथ दर्दनाक सड़क दुर्घटना, ड्यूटी से वापसी के दौरान हुआ हादसा; रेस्क्यू जारी

Big news: Tragic road accident involving soldiers in Seraikela, accident occurred while returning from duty; rescue operation underway

कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, जहां शहीद दिवस की ड्यूटी करके मुसाबनी लौट रहे जवानों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी.इस हाडसे में कई जवान घायल हो चुके है.घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही जवानों में सीटीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

कई जवान घायल

दरअसल जावानों से भरी सीटीसी मुसाबनी वापस जा रही थी इसी दौरान पोटका थाना क्षेत्र के रोलीडीह गांव के पास पीछे से आ रही है तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज्यादा भयावह थी कि वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. वही आगे चल रही है कार भी हादसे की शिकार हो गई.वही कार में सवार कई लोग भी घायल है.जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीटीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

वहीं जवानों ने सीटीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि शहीद दिवस ड्यूटी के लिए उन्हें सुबह से तैनात किया गया था लेकिन पुरे दिन कोई भी गाड़ी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया.वही अचानक देर रात मुसाबनी लौटने के लिए आदेश दिया गया. जिसके बाद थके हारे उन्हें मजबूरी में सफर करना पड़ा.जवानों का आरोप है कि हादसे के बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी उनकी हाल-चाल जाने नहीं पहुंचा.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles