रांची । निदेशक जेसीईआरटी द्वारा कक्षा एक से सात तक की संपन्न वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन ग्रीष्मावकाश में करने तथा ग्रीष्मावकाश में ही 1 जून को विद्यालय खोलकर रिजल्ट प्रकाशित कर अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को प्रगति पत्र वितरित करने का आदेश दिया गया था। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा ग्रीष्मावकाश अवधि में मूल्यांकन कार्य करने सहित विद्यालय खोलकर प्रगति पत्र वितरित करने पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन देकर वार्ता की गई थी।

संघ ने अपने ज्ञापन में कहा था कि शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मावकाश में शादी विवाह, चिकित्सा, घूमने या अन्य आवश्यक कार्य हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है तथा एक-दो माह पूर्व से ही इससे संबंधित रिजर्वेशन या अन्य व्यवस्था की जाती है। अचानक ग्रीष्मावकाश से पूर्व अवकाश अवधि में विद्यालय खोलना तथा मूल्यांकन कार्य का आदेश देना कहीं से नयायोचित नहीं है क्योंकि शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश अवधि में अवकाश उपभोग के कारण ही अन्य कर्मियों के मुकाबले बहुत कम अर्जित अवकाश देय होता है।

जहां अन्य कर्मियों को 1 वर्ष में 33 अर्जित अवकाश देय है वहीं शिक्षकों को केवल 14 अर्जित अवकाश देय होता है। ऐसी स्थिति में ग्रीष्मावकाश अवधि में शिक्षकों से कार्य लिया जाना कहीं से न्यायोचित नहीं है।


निदेशक जेसीईआरटी नें वार्ता के क्रम में सभी तथ्यों को ध्यान से सुनने के उपरांत अपने पूर्व जारी आदेश को संशोधित कर ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य सहित विद्यालय खोलकर रिजल्ट देने संबंधी कार्य से मुक्त कर दिया है। संघ की मांग पर जारी संशोधित आदेश पत्र में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा की गई मांग को अंकित करते हुए ग्रीष्मावकाश के उपरांत मूल्यांकन कार्य कर 10 जून 2023 तक रिजल्ट देने का निर्देश दिया गया है।


अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार ने इसे शिक्षकों की बड़ी जीत बताते हुए निदेशक, जेसीईआरटी सहित प्रदेश के तमाम शिक्षकों को उनकी एकजुटता तथा संघ में विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...