हिटवेब का कहर : राज्य में गर्मी का कहर जारी है. अभी की सबसे बड़ी खबर सहरसा से आ रही है. यहां गर्मी से क्लासरूम में ही कई छात्राएं बेहोश हो गई हैं. इधर भागलपुर में गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है. आपको बता दे की इस बार गर्मी ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।

पढ़िए आदेश

बिहार में भीषण गर्मी की मार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल में शैक्षणिक कार्यों को स्थगित करने का आदेश डीएम जारी किया है. यानी कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 23 अप्रैल तक के लिए कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है. जिले के तमाम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है। कक्षा 9 व ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. धारा 144 के तहत जारी आदेश में जिले में सुबह 10:45 बजे तक ही कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की क्लास चलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...