पुलिस विभाग : पुलिस मुख्यालय ने 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की सामान्य छुट्टियां रद्द कर दी है. सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही उनको अवकाश मिलेगा. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. एडीजी लॉ एंड ऑडर संजय सिंह ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी. कानून- व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उनकी ड्यूटी पर तैनाती होगी.

इस आदेश पर बिहार के पुलिस महानिदेशक की सहमति पूर्व में ही ले ली गई है। एडीजी, विधि-व्यवस्था ने कहा कि 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाले जाने की सूचना मिली है। ऐसे में विधि-व – व्यवस्था संधारण को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की विशेष परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी बंद की जाती है।

दरअसल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा शौर्य दिवस का आयोजन होने वाला है, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती होगी. इसी तो देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि 28 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अति आवश्यक होने पर ही छुट्टी को स्वीकार किया जाएगा, अन्यथा सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

बताया जाता है कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने जो पत्र जारी कर यह आदेश निकाला है, उस पर पहले ही पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी की स्वीकृति ले ली गई है. बी-सैप के सभी कमांडेंट, एसएसपी, सभी जिलों के एसपी, ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल को भी इस आदेश को हर हाल में पालन कराने के लिए निर्देश दिया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...