रांची झारखंड पुलिस ने 2 वर्ष के अंतराल के बाद भव्य तरीके से हो रही पूजा का आयोजन में पूजा को लेकर रणनीति बनाई है। पूजा के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। पुलिस केंद्र के रिजर्व बल के अलावा के गृह रक्षकों की भी तैनाती होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस (रैप) के जवानों की तैनाती होनी है। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से भी भीड़भाड़ वाले स्थान की निगरानी होगी। जो भी संदिग्ध चेहरे दिखेंगे उन पर पुलिस की नजर रहेगी। वर्दी में तो महिला- पुरुष पुलिस बल के जवान रहेंगे। सादे लिबास में भी भीड़ वाले स्थान पर महिला – पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे। ताकि पूजा पंडाल में घूमने आने वाले दर्शनार्थियों को कोई असमाजिक तत्व परेशान ना कर सके।

सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने पर विशेष ध्यान।

पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के एसएसपी – एसपी को जारी कर दिया है। यह भी आदेश दिया गया है कि अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक सभी पुलिस पदाधिकारियों- कर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेगी। किसी विशेष परिस्थिति में या ठोस कारण से संबंधित सबूत प्रस्तुत करना होगा तभी उनकी छुट्टियां स्वीकृत होंगी।

पूजा के आयोजन में तैनात सुरक्षा बलों को संबंधित पूजा समितियों व क्षेत्र के सभी समुदाय के प्रमुख लोगों के संपर्क में रहने का आदेश दिया गया है ताकि किसी विषम परिस्थिति में आपसी सौहार्द को बिगडने से रोका जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...