बड़ी खबर: निर्दलीय निरंजन राय हो सकते हैं भाजपा में शामिल, निशिकांत दुबे और हिमंता बिस्वा सरमा से हुई मुलाकात, बाबूलाल मरांडी की कम हो सकती है परेशानी
Big news: Independent Niranjan Rai may join BJP, met Nishikant Dubey and Himanta Biswa Sarma, Babulal Marandi's problems may reduce.
Jharkhand Election: राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की मुश्किलें थोड़ी आसान हो सकती है। जिस निरंजन राय के निर्दलीय बनकर चुनाव मैदान में उतरने पर भाजपा का वोट बंटता दिख रहा था, वो अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय से उनके गांव पपीलों में मुलाकात की है। खबर है कि दोनों नेताओं ने निरंजन राय को मना लिया है।
इससे पहले दोनों बीजेपी नेता जमामो मंदिर में पूजा-अर्चना की। जब निरंजन राय सांसद निशिकांत दुबे और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा को छोड़ने हेलीपैड पर गए तो निरंजन राय को दोनों ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा लिया और लेकर चले गए। दोनों नेता निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को बीजेपी में शामिल कर बाबूलाल मरांडी के पक्ष में लाने के प्रयास में है।
इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने निरंजन राय से मुलाकात की थी, लेकिन तब निरंजन राय नहीं माने थे। हालांकि इस बार बात बनती दिख रही है। दोनों नेता निरंजन राय से मिलकर निकल चुके हैं। मुलाकात के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि निरंजन राय बीजेपी के थे और बीजेपी में ही रहेंगे, वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई है. शीघ्र ही शुभ सूचना मिलेगी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के यहां से लड़ने के कारण धनवार हॉट सीट बन गई है और यह बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई में तब्दील हो गई है। आपको बता दें निरंजन राय के धनवार सीट से निर्दलीय पर्चा दाखिल करने के कारण बीजेपी नेता और धनवार प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के लिए परेशनी बढ़ गई थी। निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जाते हैं। निरंजन राय के निर्दलीय पर्चा दाखिल करने की वजह से माना जा रहा था कि वह बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते थे।