बड़ी खबर : होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
Big news: Huge fire in hotel, 14 people died, rescue operation continues,

बड़ी खबर : देर रात होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। घटना कोलकाता के फालपाट्टी मछुआ इलाके के पासकी बताई जा रही है । एक यह दर्दनाक हादसा रात करीब 8:15 बजे ‘ऋतुराज होटल’ में हुआ। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल की चौथी मंजिल पर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए।