बड़ी खबर: हाईकोर्ट का फैसला, मंईया सम्मान योजना जारी रहेगी, मुख्यमंत्री हेमंत बोले, मईया जीत गयी, अब सुप्रीम कोर्ट…

Big news: High Court's decision, Maiya Samman Yojana will continue, Chief Minister Hemant said, Maiya has won, now the Supreme Court...

रांची। मंईया सम्मान योजना पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। मंईया सम्मान योजना को लेकर दायर याचिका की आज सुनवाई सुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंईया सम्मान योजना पर रोक लगाने से मना कर दिया। इधर हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मंईयां जीत गईतानाशाह हार गया – पर लड़ाई जारी है। मंईयां के ख़िलाफ़ अब ये सुप्रीम कोर्ट जाएँगे – पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहाँ भी इन्हें हराएगा जय मंईयां, जय जय झारखंड।

 

आपको बता दें कि सिमडेगा निवासी विष्णु साहू द्वारा ने मंईया सम्मान योजना को लेकर याचिका दायर की थी। चीफ जस्टिस की बेंच में मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि चुनाव से पहले सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए इस तरह की योजना शुरू की है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की।

 

आपको बता दें कि मंईया सम्मान योजना में अभी राज्य की महिलाओं को सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह देती है। चुनाव के घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि महिलाओं को ये राशि दिसंबर से 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। इससे पहले हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट में भी इस राशि को स्वीकृत करा लिया है। झारखंड में मंईया सम्मान योजना काफी पापुलर है। लेकिन इसे चुनाव के पूर्व महिलाओं को लुभाने की योजना बताकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।

Related Articles