बड़ी खबर: हेमंत सोरेन की कुछ देर में खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात, सरकार बनाने से पहले इन मुद्दों पर हो रही बैठक, मोदी-शाह से भी मुलाकात….

Big news: Hemant Soren will meet Kharge and Rahul Gandhi in some time, meeting is being held on these issues before forming the government, also meeting Modi-Shah....

Hement Cabinet: हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री के साथ 10 के करीब मंत्री भी शपथ लेंगे। ऐसे में हेमंत सोरेन कैबिनेट का समीकरण क्या होगा, इसका आज फार्मूला सेट हो जायेगा। हेमंत सोरेन दिल्ली में है, लिहाजा वहां उनकी मुलाकात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से होगी। जानकारी है कि कुछ देर में हेमंत सोरेन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाका करें।

 

सरकार का खाका तैयार करने के लिहाज से ये बैठक हो रही है। जिसमें हेमंत सोरेन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहेंगे। सोरेन कांग्रेस नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे।

 

बताया जा रहा है कि इसमें कांग्रेस कोटे के मंत्री और विभाग पर सहमति बनेगी। सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उनकी मुलाकात हो सकती है। हेमंत सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से चार मंत्री शामिल हो सकते हैं। वहीं विधासभा अध्यक्ष पर भी बात हो सकती है।

 

23 नवंबर को आए नतीजों में झामुमो गठबंधन यानी I.N.D.I.A. ब्लॉक ने 81 विधानसभा सीटों में से 56 सीटें हासिल कीं।I.N.D.I.A. ब्लॉक ने बहुमत से 15 सीटें ज्यादा जीतीं। अकेले झामुमो के खाते में 34 सीटें गईं। भाजपा गठबंधन सिर्फ 24 सीटें जीत सका। यानी बहुमत 13 सीटें पीछे रह गया।हालांकि, झामुमो का वोट शेयर 23.47% है, जबकि भाजपा का वोट शेयर लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा 33.20% है।रिजल्ट के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि चुनाव में I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा रहा।

Related Articles