झारखंड : UPSC की तैयारी करने वाले झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर…दिल्ली में बनेगा हॉस्टल, जानिए क्या है खास
Big news for Jharkhand students preparing for UPSC: Hostel to be built in Delhi, know what is special

झारखंड सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे राज्य के छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब, दिल्ली में झारखंड के UPSC अभ्यर्थियों के लिए एक हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. ताकि राज्य के बच्चे दिल्ली मे रहकर भी प्रशासनिक सेवा की तैयार कर सफल हो सकें. ये बाते कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कही है.
मंत्री का ऐलान, दिल्ली में बनेगा UPSC अभ्यर्थियों के लिए हॉस्टल
दरअसल, मंत्री चमरा लिंडा ने संत जेवियर्स कॉलेड में ट्राइबल सोसाइटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में ये बाते कही है. उन्होंने कहा कि यह सोच मीणा समुदाय के अधिकारियों द्वारा अपने समुदाय के छात्रों के सहयोग के लिए द्वारका में बनाए गये भवन से प्रेरणा लेकर की जा रही है. उन्होंने आदिवासियों को अधिक से अधिक यूपीएससी पास कर आईएएस बनने का लक्ष्य रखने को कहा, क्योंकि मंत्रियों के अलावा राज्य के विकास की बागडोर भी ऐसे ही अधिकारियों की होती है. आगे उन्होंने कहा कि मडुआ रोटी खाकर भी आईएएस बनने का लक्ष्य बनाना है. और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है
प्रतिभागी छात्रों को दिया जाएगा वाद्ययंंत्र
वहीं विशिष्ट अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा इसी सांस्कृतिक मंच में घोषणा किया कि आने वाले सालों में इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेरी तरफ से वाद्ययंत्र उपहार में दिया जाएगा. ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति का संवर्धन करें. ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंड के महासचिव प्रवीण कच्छप ने युवाओं को एकजुट होने और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष पवन तिर्की ने शिक्षित और संगठित होने पर बल दिया.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बता दें कि इस कार्यक्रम में जज डॉ अल्बीना जोजो, डॉ पार्वती मुंडू, डॉ चंद्र किशोर केरकेट्टा और डॉ कीर्ति मिंज शामिल थे. कार्यक्रम में सिमडेगा के विधायक जीगा सुसारण होरो, फादर नाबोर लकड़ा, डॉ फादर एफ्रैम ब्रा, कॉलेज के उप प्राचार्य फादर डॉ अजय अरुण मिंज, डॉ फादर केनेडी सोरेंग, प्रोफेसर अरुण तिग्गा सहित अन्य लोग शामिल थे.