बड़ी खबर : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, कई घायल

भागलपुर : में पुलिस टीम पर हमले की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, हत्या व आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गयी थी. जिसपर पथराव शुरू कर दिया गया. पुलिस के वज्र वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए. दो पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की सूचना है. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया और बरारी थाना लेकर आई.









