रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (I.N.D.I.A)इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बदले उनके प्रतिनिधि दिल्ली जाने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो की 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन के बैठक प्रस्तावित है। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे. अभी तक दिल्ली इंडिया गठबंधन की बैठक में झामुमो के तरफ से प्रतिनिधि की घोषणा नहीं की गई है.

दिसंबर में दूसरी बार बुलाई गई बैठक 

दिसंबर महीने में इंडिया गठबंधन की बैठक की यह दूसरी तारीख तय की गई है. पहली बार 6 दिसंबर तय की गई थी परंतु कई नेताओं के नहीं जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था. 6 दिसंबर की बैठक में भी हेमंत सोरेन नहीं गए थे और कार्यक्रम में व्यस्त होने की जानकारी दी गई थी. मालूम हो कि इंडिया गठबंधन में हेमंत सोरेन को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि 6 दिसंबर को बुलाई गई बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अनभिज्ञता जाहिर की थी, उनके अलावा और भी कई नेताओं ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की थी. जिसके बाद बैठक को टाल दिया गया था. हालांकि इस बार की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव शामिल हो रहे हैं.

 हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे दिल्लीः

 सीएम हेमंत सोरेन के नहीं जाने को लेकर स्थिति साफ की है. 19 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन का गुमला में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तय है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमला में पहले से ही कार्यक्रम तय है. वहां पर बड़े स्तर पर तैयारी हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में होने वाली बैठक में नहीं जाएंगे. उनका कोई प्रतिनिधि दिल्ली जा सकता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...