बड़ी खबर : यूपी से महाराष्ट्र तक मतदान में बवाल, EC ने कठोर कार्रवाई की, कई अफसर निलंबित

बड़ी खबर : यूपी से महाराष्ट्र तक मतदान में बवाल, EC ने कठोर कार्रवाई की, कई अफसर निलंबित

कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पथराव हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर पथराव किया है।

यूपी उपचुनाव में अब तक सात पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं। मुरादाबाद से एक दारोगा और दो सिपाही हटाए गए, मुजफ्फरनगर से दो दारोगा निलंबित किए गए और कानपुर से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।

महाराष्ट्र के नांदगांव में निर्दलीय कार्यकर्ताओं और शिवसेना शिंदे गुट के बीच झड़प हुई। सुहास कांदे और समीर भुजबल के कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प हुई है। समीर भुजबल अजित गुट से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं।

झारखंड में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान मधुपुर विधानसभा सीट पर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 111 के पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, वेब कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरान सामने आया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग कपार्टमेंट के नजदीक पाए गए जो निर्वाचन आयोग के नियमों के खिलाफ है.यूपी में उपचुनाव: EC ने अखिलेश के आरोपों के बीच बड़ी कार्रवाई की, चुनाव आयोग ने ये निर्देश दिए, कई अधिकारी बर्खास्त

Jharkhand Live : ...शाम 7 बजे के पहले क्या मिल जायेगा राजभवन का नोटिस ?.....अटकलें हुई तेज, शाम में फिर UPA विधायकों को बुलाया गया....उधर सीएम नेतरहाट रवाना...

Related Articles

close