बड़ी खबर: ED की टीम पर हमला,असिस्टेंट डायरेक्टर घायल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा मारने गई थी..

Big news: ED team attacked, assistant director injured, had gone to raid in money laundering case..

Breaking news: ED की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है।दिल्ली में साइबर मामले में छापेमारी करने पहुंची टीम पर हमला हुआ है। इस घटना में असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हुए हैं।

घटनास्थल की तस्वीर 👇👇👇

ED की यह टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच करने गई थी। जिससे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। तभी वहां मौजूद आरोपियों अशोक शर्मा और उनके भाई ने कथित तौर पर ईडी की टीम पर हमला कर दिया।

 

ED को I4C और फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट से फिशिंग, क्यूआर कोड धोखाधड़ी, पार्ट टाइम जॉब धोखाधड़ी जैसे साइबर क्राइम के बारे में इनपुट मिलने के बाद तलाशी हो रही है।

Related Articles