बड़ी खबर: आखिरी समय में इन विधायकों का मंत्री पद से पत्ता कटा, आ गयी फाइनल 11 की लिस्ट …
Big news: These MLAs were removed from ministerial posts at the last moment, the list of final 11 has arrived...

Hemant Soren Cabinet Oath 2024: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों का शपथ अब से कुछ देर में होना है। शपथ से पहले मंत्रियों की फाइनल लिस्ट आ गयी है। जहां तक मंत्रिमंडल के फार्मुले की बात करें तो 4 विधायकों में एक मंत्री पद दिया गया है। कांग्रेस के 16 विधायक हैं तो उन्हें 4 मंत्री पद दिया गया है. राजद के चार विधायक हैं तो उन्हें 1 मंत्री पद दिया गया है।
झामुमो से छह और कांग्रेस से चार विधायक मंत्री बनेंगे। कांग्रेस से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया जा रहा है।
वहीं झामुमो से हेमंत सोरेन ने कुल 6 विधायकों के नाम पर मुहर लगा दी है। चाईबासा से विधायक और पूर्व मंत्री दीपक बिरुआ, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू, बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो और मधुपुर विधायक और पूर्व मंत्री हफीजुल हसन अंसारी आज मंत्री बनेंगे।
गोड्डा से तीन बार के विधायक संजय यादव को मंत्री बना रही है. संजय यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं और बीजेपी के अमित मंडल को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं।