नयी दिल्ली 18 दिसंबर 2023। लोकसभा में हंगामा करने के लिए विपक्ष के कई सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, दयानिधि मारन समेत 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। आपको बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया. दरअसल, विपक्षी दल लगातार लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में बयान देने की मांग कर रहे हैं।

30 MPs suspended till end of this session + 3 MPs suspended till Privileges Committe report submitted

Total 33 + 14 = 47

TODAY – 33

Earlier 14
अधीर रंजन चौधरी के अलावा जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें के जय कुमार, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, अब्दुल खलीद, तिरुवरुस्कर (Su. Thirunavukkarasar), विजय बसंत, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।

इससे पहले भी लोकसभा से विपक्ष के 12 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया गया था. इसमें कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस, वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकोम टैगोर हैं. वहीं डीएमके के कनिमोई, माकपा के एस वेकटेशन और भाकपा के के. सु्ब्बारायन हैं.वहीं टीएमसी के सदस्य डेरेक ओब्रायन को राज्यसभा से निलंबित किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...