जमशेदपुर। जिला स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कर्मचारियों की बहाली की 11 माह पुरानी प्रक्रिया रद्द हो गई है। 15 अक्टूबर को जिला चयन समिति के बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। इससे 2021 में विभिन्न पद पर आवेदन करने वाले बहुत ही मायूस है। क्योंकि सितंबर में अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य विभाग से जल्द ही परीक्षा साक्षात्कार की सूचना मिली थी लेकिन अचानक बहाली प्रक्रिया रद्द कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर 2021 को जारी आदेश से जिला स्वास्थ्य विभाग में 200 से ज्यादा स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, काउंसलर, डेंटल टेक्नीशियन, ब्लॉक डाटा मैनेजर, जिला प्रोग्राम को -ऑर्डिनेटर एवं अकाउंटेंट समेत अन्य कई पद पर प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी की अनुबंध पर बहाली होनी थी। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने ही चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए अनुबंध पर बहाली का आदेश दिया था। इधर सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने बताया की बहाली का नया आदेश जल्द जारी होगा।

स्थानीयता स्पष्ट नहीं होने से रुकी बहाली

2021 की बहाली स्थानीयता का मुद्दा स्पष्ट नहीं होने के कारण रद्द हो गई। पहले बहाली के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक व इंटर सर्टिफिकेट को आधार बनाने की योजना थी। लेकिन सरकार से स्वास्थ्य विभाग को नई बहाली मुद्दे में स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं मिला और स्थानीयता को लेकर बहाली प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग ने बहाली को रद्द करने के साथ पूर्व में आवेदन करने वालों के आवासीय पते पर ही बैंक ड्राफ्ट राशि भेजने का आदेश दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...