G 20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक ! काफिले में शामिल गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली : सम्मेलन का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन और आखिरी दिन है. दुनियाभर से आए दिग्गजों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं लेकिन एक चूक सामने आई है जो टल गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के काफिले की गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही को सुरक्षा में तैनात जवानों ने पकड़ लिया. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. गनीमत है कि सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक टल गई.

बता दें कि ये ड्राइवर बाइडेन के काफिले के लिए हायर की गई गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था. अर्टिगा गाड़ी पर सिक्योरिटी से जुड़े तमाम स्टीकर लगे हुए थे, जो बाइडेन के काफिले (Joe Biden Convoy ) के लिए कुछ गाड़ियां अमेरिका से आई थीं तो कुछ गाड़ियां भारत से मुहैया कराई गई थीं.

दिन शनिवार (09 सितंबर) की सुबह एर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिंन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मांन सिंह ले गया. जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया.

इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. फिलहाल काफिले से इस गाड़ी को हटवा दिया गया है.

Related Articles

close