रांची । ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज रांची में बैठक होगी. जिसमें नक्सल के अलावा साइबर, नारकोटिक्स और तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इन मुद्दों पर आपसी सहयोग कैसे बढ़ाया जाए, उस पर भी बातचीत होगी. ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज होने वाले बैठक की अध्यक्षता झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह करेंगे.

धुर्वा स्थित पुलिस मुख्यालय में यह बैठक होगी. जिसमें नक्सली अभियान से लेकर साइबर अपराध और खुफिया सूचनाआों की रियल टाइम शेयरिंग पर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे.बैठक में झारखंड के साथ-साथ बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.

झारखंड में नक्सलवाद का खात्मा दो पड़ोसी राज्य बंगाल और छत्तीसगढ़ के सहयोग के बिना संभव नहीं है. छत्तीसगढ़ से ही झारखंड में नक्सलियों को सहारा मिल रहा है. स्पेशल ब्रांच की सूचना है कि कोल्हान इलाके में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की तादाद बढ़ रही है. इस परिपेक्ष्य में यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है.

पुलिस को प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन हर राज्य से नोडल अफसर बनाने की सोच रही है, जिससे कि खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान बेहतर तरीके से उचित समय पर हो सके. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नोडल अफसर की जिम्मेदारी खुफिया सूचनाओं को सही समय पर एक-दूसरे तक पहुंचाना होगा.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...