BIG FIRE: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, मचा हड़कंप

नोएडा । नोएडा के सेक्टर 3 स्थित C-14 में भीषण आग लगी है। आग प्लास्टिक की ट्रे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी है। जिसके बाद दमकल विभाग के कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। हालांकि बारिश भी शुरू हो चुकी है। घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं। एडिशनल कमिश्नर आर एस चौहान से बातचीत में उन्हें बताया कि आग बुझाने का काम जारी है, समय पर सब लोग बाहर निकाल लिए गए थे। प्राथमिकता है कि पहले आग पर काबू पाया जाए।
नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सेक्टर 3 में प्लास्टिक की ट्रे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद आग बुझाने का काम जारी है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर है बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कर लिया जाएगा। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि आग लगने का अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। मौके से सारे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।