नईदिल्ली: आजादी का अमृत महोत्सव मना रही केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया. उसने 10 दिन के लिए देशभर के सभी संरक्षित स्मारकों और पर्यटक स्थलों में एंट्री फ्री कर दी है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ASI का एक ऑर्डर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आजादी का अमृतमहोत्सव और 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 5 से 15 अगस्त तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों में पर्यटकों के लिए प्रवेश मुक्त कर दिया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर बीजेपी ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है। बीजेपी 9 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करेगी। अभियान के तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक देश के हर एक हिस्से में देश भक्ति का वातावरण बनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकालनी जाएगी. इसके साथ ही हाट-बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाने की भी योजना है। पार्टी का लक्ष्य है कि 20 करोड़ से अधिक परिवार तिरंगा फहराएं।

बताया जाता है कि बीजेपी ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हर वार्ड, गांव में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन और वंदे मातरम के साथ प्रभात फेरी भी निकालने का भी लक्ष्य निर्धारित किया है। हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी। बीजेपी इस अभियान के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच सभी महापुरुषों के स्टैच्यू और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। 10 से लेकर 12 अगस्त तक युवा मोर्चा प्रत्येक जिले में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए देश की अलग-अलग कॉर्पोरेट कंपनियों ने सूरत शहर टेक्सटाइल व्यापारियों को 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 10 करोड़ से अधिक तिरंगा बनाने का ऑर्डर दिया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के भी व्यापारियों और ट्रेडर्स ने भी तिरंगा बनाने के ऑर्डर दिए हैं। तिरंगों की बिक्री हो सके इसके लिए 1 अगस्त से 1.60 लाख पोस्ट ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा कपड़ा मंत्रालय भी तिरंगा बनाने और उसके सप्लायर की पहचान कर रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...