WhatsApp में बड़ा बदलाव! अब बिना नंबर के भी चैट कर सकेंगे, नया यूजरनेम फीचर जल्द होगा रोलआउट

मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक बड़ा फीचर पेश करने वाला है। इसके बाद यूजर्स को किसी को मैसेज या कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे यूजरनेम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Instagram और Facebook वाला Username भी चलेगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती टेस्टिंग में एंड्रॉइड यूजर्स अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम वाले यूजरनेम का भी इस्तेमाल WhatsApp पर कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड टेस्टिंग वर्जन में मौजूद है और जल्द ही अपकमिंग अपडेट में रोल आउट होने की संभावना है।

यह फीचर कैसे काम करेगा?
यूजर्स को WhatsApp सेटिंग में यूजरनेम ऑप्शन दिखेगा। यहां वे अपना पसंदीदा यूजरनेम सेट कर सकते हैं या फेसबुक/इंस्टाग्राम वाला यूजरनेम लिंक कर सकते हैं। मेटा अकाउंट सेंटर यह वेरिफाई करेगा कि यह यूजरनेम सही में उसी यूजर का है। वेरिफिकेशन के बाद यूजरनेम आपके WhatsApp अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

WhatsApp पर आ रहा एक और नया सेफ्टी फीचर
यूजरनेम के अलावा WhatsApp Strict Account Setting नामक फीचर भी ला रहा है। इसके जरिए एक ही टॉगल से ऐप की सारी सिक्योरिटी सेटिंग्स लागू हो जाएंगी। इस मोड को एक्टिवेट करने पर यूजर का IP एड्रेस प्रोटेक्ट हो जाएगा और लोकेशन डेटा के आधार पर कोई यूजर को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

इस फीचर से यूजर प्राइवेसी बढ़ेगी और नंबर सार्वजनिक होने का खतरा खत्म होगा।

Related Articles