सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव : 22 कैरेट गोल्ड का नया रेट जारी…जाने आज का गोल्ड और सिल्वर रेट
Big change in gold prices: New rate of 22 carat gold released... Know today's gold and silver rate

Gold-Silver Price Today 28 March 2025: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार शाम की तुलना में गुरुवार सुबह सोने और चांदी के दाम बढ़े हैं. सोने की कीमत ₹66,000 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि चांदी ₹74,000 प्रति किलो से ऊपर बिक रही है.
आज का गोल्ड और सिल्वर रेट
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट (999 शुद्धता) के 10 ग्राम सोने का भाव ₹66,971 हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत ₹74,011 प्रति किलो पर पहुंच गई है. IBJA के मुताबिक, बुधवार शाम को 24 कैरेट सोना ₹66,834 प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह ₹66,971 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसी तरह, 995, 916, 750 और 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम भी बढ़ गए हैं.
22 कैरेट और अन्य शुद्धता के सोने के ताजा दाम
IBJA की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज सुबह सोने के दाम इस प्रकार हैं –
- 995 प्योरिटी (10 ग्राम) – ₹66,703
- 916 प्योरिटी (22 कैरेट) (10 ग्राम) – ₹61,345
- 750 प्योरिटी (18 कैरेट) (10 ग्राम) – ₹50,228
- 585 प्योरिटी (14 कैरेट) (10 ग्राम) – ₹39,178
- 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी – ₹74,011
पिछली बार कब बदले थे सोने-चांदी के दाम?
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रोज़ाना हलचल होती रहती है, लेकिन IBJA की ओर से जारी किए गए रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के होते हैं. आखिरी बार बुधवार शाम को सोने के दाम ₹66,834 प्रति 10 ग्राम थे, जो गुरुवार सुबह ₹137 बढ़कर ₹66,971 हो गए. वहीं, चांदी में भी ₹14 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.