झारखंड : कोरल तस्करी का बड़ा भंडाफोड़…जमशेदपुर से 4 तस्कर पकड़े गए, लाखों का मूंगे बरामद!

Major coral smuggling racket busted: 4 smugglers arrested in Jamshedpur, corals worth lakhs recovered!

जमशेदपुर वन प्रमंडल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, दुर्लभ समुद्री कोरल (मूंगा) की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को कीमती कोरल के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए इस समुद्री सामान की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है.

गुप्ता सूचना पर की गई कार्रवाई

जिला वन पदाधिकारी (DFO) सबा आलम अंसारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कोरल लेकर जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और इसे बेचने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही, वन विभाग ने तत्काल एक टीम का गठन किया और होटल में सवेरे-सवेरे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने चार व्यक्तियों को मौके से कोरल के साथ धर दबोचा. डीएफओ अंसारी ने पुष्टि की कि कोरल समुद्र में पाया जाने वाला एक कीमती पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल कई महत्वपूर्ण कार्यों में होता है. इसकी तस्करी करना वन अधिनियम एक्ट का गंभीर उल्लंघन है.

गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से एक व्यक्ति कोल्हान क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम जिले का निवासी है, जबकि शेष तीन आरोपी रांची जिले के रहने वाले हैं. वन विभाग ने इन सभी आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है और पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.  विभाग अब इस नेटवर्क के मुख्य सरगना और कोरल के वास्तविक स्रोत का पता लगाने में जुट गया है, ताकि इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी श्रृंखला को तोड़ा जा सके.

Related Articles