झारखंड में बड़ा बस एक्सीडेंट, छात्राओं से भरी बस खाई में गिरी, कई छात्राओं के घायल होने की खबर, मौके पर मची चीख पुकार
A major bus accident in Jharkhand involved a bus carrying female students that fell into a ditch, with several students reportedly injured and screams at the scene.

Jharkhand Big Bus Accident : छात्राओं से भर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। घटना कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास की है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 21 छात्राओं की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक भ्रमण पर जा रही जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस के खाई में गिरने से चालक सहित 21 छात्राएं घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में जारी है। प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर हालचाल ले रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं से भरी बस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नौवां माइल के पास उस वक्त हुआ, जब बस चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।
अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बस ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी। इस घटना में चालक सहित 21 छात्राएं घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि कक्षा 11वीं की 75 छात्राएं पीएम श्री योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण के लिए राजगीर जा रही थीं।
विद्यालय प्रशासन हर वर्ष छात्रों को ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराता है, जिससे उन्हें पुस्तकों से इतर वास्तविक ज्ञान प्राप्त हो सके। लेकिन इस बार यात्रा एक हादसे का कारण बन गई और भ्रमण को तत्काल रद्द कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा
चश्मदीद और घायल छात्रा सानिया कुमारी ने बताया कि बस सुबह विद्यालय से रवाना हुई थी और छात्राएं इस भ्रमण को लेकर बेहद उत्साहित थीं। लेकिन नौवां माइल की घाटी में अचानक बस एक ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरी। छात्रा ने कहा कि जब बस खाई में गिरी तो कुछ समझ नहीं आ पाया और सभी छात्राएं घबरा गईं। चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
सानिया ने बताया कि उनके आगे छात्रों की दूसरी बस भी चल रही थी, जिसके शिक्षक और छात्र घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उपायुक्त ऋतुराज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। उपायुक्त ने बताया कि कुछ छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अधिकांश को हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही घटना की जांच करने और सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भ्रमण रद्द, छात्राएं वापस विद्यालय भेजी गईं
प्रिंसिपल अमिताभ कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद शैक्षणिक भ्रमण को रद्द कर दिया गया है। जो छात्राएं घायल नहीं थीं, उन्हें दूसरी बस से सुरक्षित वापस विद्यालय भेज दिया गया है। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दे दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।









