बिग ब्रेकिंग: 12 लाख रुपये तक अब कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास के लिए किया बड़ा ऐलान,

Budget Highlight 2025:  मिडिल क्लास फैमली के लिए वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।वित्त मंत्री ने कहा है कि नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा बिल से आधा होगा। ये शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सुधार गंतव्य नहीं हैं बल्कि हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं।

अगले हफ्ते सरकार संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिसका मकसद ‘पहले विश्वास, बाद में जांच’ की नीति को आगे बढ़ाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि इस बिल में करदाताओं को राहत देने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को भी आसान बनाने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में कम परेशानी हो और वित्तीय लेन-देन अधिक सुविधाजनक हो।

बीते कुछ समय में सबसे ज्यादा टैक्स छूट

2005: ₹1 लाख
2012: ₹2 लाख
2014: ₹2.5 लाख
2019: ₹5 लाख
2023: ₹7 लाख
2025: ₹12 लाख

वित्त मंत्री ने कहा, “यह बजट सरकार के विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. हमने इस सदी के 25 साल पूरे करने जा रहे हैं. हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है।

  • देश में 125 शहरों के लिए नई उड़ान योजना शुरू की जाएगी
  • कस्टम से 7 टैरिफ रेट हटाए जाएंगे। कस्टम रेट कम किया जाएगा। कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।
  • मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे
  • 6 जीवनरक्षक दवाइयों से कस्टम ड्यूटी घटेगी
  • पेंशन से जुड़े व्यावसायिक उत्पाद लोगों तक पहुंचाए जाएंगे, KYC नियमों को आसान बनाया जाएगा
  • इसके अलावा समय-समय पर इन्हें अपडेट किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *