रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा झटका लग सकता है। निर्वाचन आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. चुनाव आयोग ने लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी राय भेजी है।

ज दोपहर बाद राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से रांची पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि रांची पहुंचने के बाद वह कभी भी चुनाव आयोग की सिफारिश से राज्य की जनता को अवगत करा सकते। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि चुनाव आयोग ने क्या सिफारिश की है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीति गरमायी हुई थी। खनन लीज मामले में चुनाव आयोग में 18 अगस्त को दलील पूरी हो चुकी थी। 10 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को उठाया था। 11 फरवरी को राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य ठहराने की मांग की थी। जिसके बाद मामला चुनाव आयोग पहुंचा था। राजभवन की तरफ से चुनाव आयोग को भेजे गये इस मामले को लेकर कई तरह की कयास लग रही थी। उसी आधार पर सबसे पहले चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से वेरिफाइड डॉक्टूमेंट्स की मांग की थी. इसके बाद आयोग में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गई थी।

खबरे अभी अपडेट हो रही है… कृप्या hpbl.co.in पर बने रहे….

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...