BIG BREAKING: थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार रुपए घूस लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर । मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को एसीबी ने घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने गुरुवार की दोपहर थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया हैं। वह 25000 रुपए की घुस ले रहे थे। इस मामले में इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने एसीबी से शिकायत की थी की एक मामले में थाना प्रभारी उनसे रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह ने बताया की बीते दिनों उनकी बाइक की टक्कर हो गई थी। इस मामले में दूसरे पक्ष में थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद उन्होंने कोर्ट से जमानत ले ली थी। जमानत के बावजूद थाना प्रभारी उनसे 50000 रुपए की रिश्वत मांग कर रहे थे जो की 25000 रुपए में बात तय हुई। इसकी शिकायत के बाद एसीबी ने मामले की जांच शुरू की तो मामला सही पाया गया और एसीबी के सामने 25000 रुपए रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी गिरफ्तार कर लिए गए। एसीबी की टीम थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को सोनरी स्थित कार्यालय ले गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।